वैलेंटाइन डे पर तेंदुलकर ने 'दिल तोड़ा', सूर्या-युवी-रैना हुए पत्नी संग रोमांटिक 

15 FEB 2025

14 फरवरी को दुन‍िया भर में प्रेम का प्रतीक त्योहार वैलेंटाइन डे मनाया गया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social Media

सोशल मीडिया पर इस द‍िन तमाम क्रिकेटर्स ने भी अपने प्यार का खुलकर इजहार किया.

इसमें सच‍िन तेंदुककर, युवराज सिंह और सुरेश रैना भी शामिल रहे. 

सच‍िन तेंदुलकर ने इस दौरान द‍िलनुमा केक हथौड़े से तोड़ा, इसके अंदर डार्क चॉकलेट थी. 

सच‍िन के साथ इस दौरान उनकी पत्नी अंजल‍ि तेंदुलकर भी मौजूद रहीं, अंजल‍ि का रिएक्शन देखने लायक था. 

VIDEO 

वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उनकी पत्नी हेजल कीच भी दिखीं. 

युवराज ने अपने पोस्ट भी लिखा- मेरी क्राइम में पार्टनर, मेरी केवल और केवल एक वैलेंटाइन. 

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पत्नी आक्षी के ल‍िए पोस्ट लिखा- मैं तुम्हें सचिन पाजी के स्ट्रेट-ड्राइव से भी ज्यादा प्यार करता हूं. क्या मुझे और कुछ कहने की जरूरत है?. 

 सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पत्नी देविशा के लिए दिल को छू लेने वाला पोस्ट ल‍िखा. सूर्या ने ल‍िखा- आप अपने साथ घट‍ित हुई सबसे अच्छी चीज को देख रहे हैं. 

स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना भी वैलेंटाइन डे पर रोमांट‍िक नजर आए. उन्होंने पत्नी प्र‍ियंका रैना के ल‍िए एक पोस्ट शेयर किया. 

रैना ने ल‍िखा- तुम्हारे साथ बिताया हर पल एक ग‍िफ्ट है. मैं हमारी हंसी, हमारे एडवेंचर और साथ बिताए शांत पलों को संजो कर रखना चाहता हूं.