वाम‍िका छोटे भाई अकाय से हैं इतनी बड़ी, विराट-अनुष्का ने अब तक नहीं दिखाया चेहरा

21 FEB 2024 

Credit: IPL, Getty, Social Media

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बन गए हैं. कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है. 

सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों ने बताया कि अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ. यानी अकाय अभी केवल 6 दिन का है. 

कपल को पहले से एक बेटी वाम‍िका है. जिसको दोनों ही लोग लाइमलाइट से काफी दूर रखते हैं. 

कपल ने खुद से कभी भी वाम‍िका का चेहरा रिवील नहीं किया है. हालांकि वाम‍िका के फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. 

वाम‍िका कोहली का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. ऐसे में वो अपने छोटे भाई अकाय से 3 साल 1 महीने और 4 दिन बड़ी हैं. 

वैसे अकाय नाम का मतलब एक धार्मिक ग्रंथ में कुछ इस तरह वर्ण‍ित है- 'सत्त पुरुष एक रहै अकाया, अंस तास सोइ निरगुन आया.' यहां अकाय का अर्थ है- एक सच्चा, निराकार पुरुष है.

इसका एक अर्थ ईश्वर के समान या ब्रह्मरूपी भी है. तुर्की में इसका अर्थ- नीयर टू फुल मून है. यानी एक ऐसा चंद्रमा जो रात में सूरज की तरह प्रतीत होता है. 

वहीं वामिका नाम देवी दुर्गा का ही एक नाम है.

कोहली और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को पर‍िणय सूत्र में बंधे. दोनों की शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. इसमें दोनों फैमिली के करीबी लोग शामिल हुए थे.