भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शादी कर ली है.
वेदा कृष्णमूर्ति ने क्रिकेटर अर्जुन होयसला के साथ कोर्ट मैरिज की है.
वेदा कृष्णमूर्ति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मिस्टर एंड मिसेज.'
अर्जुन होयसला ने पिछले साल सितंबर में वेदा कृष्णमूर्ति को प्रपोज किया था.
अर्जुन ने उस समय फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'और उसने हां कह दिया है.'
30 साल की वेदा कृष्णमूर्ति ने भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मुकाबले हैं.
अर्जुन होयसला कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं.