16 April 2023 By: Aajtak Sports

मुंबई पर कहर बनकर टूटा ये खिलाड़ी, 15 साल बाद KKR के लिए आया शतक

Getty and IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच हुआ

Getty and IPL

इस मुकाबले में केकेआर टीम के स्टार प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और शतक जड़ा

Getty and IPL

वेंकटेश MI के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.

Getty and IPL

अपनी पारी में वेंकटेश ने ताबड़तोड़ 9 छक्के लगाए और 6 चौके जड़े. वेंकटेश का स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा. 

Getty and IPL

KKR के लिए 15 साल बाद यह पहला और ओवरऑल दूसरा शतक है. 2008 में ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन बनाए थे

Getty and IPL

वेंकटेश अय्यर को बैटिंग बाद बाहर बेंच पर बैठना पड़ा. वो इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेल सके

Getty and IPL

वेंकटेश की पारी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पारी में 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए

Getty and IPL

बता दें कि इस सीजन में यह दूसरा शतक रहा है. पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने जमाया था

Getty and IPL

वेंकटेश पिछले मैच में शतक से चूक गए थे. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली थी.