KKR टीम का खूंखार बल्लेबाज... IPL फाइनल में गेंदबाजों को करता है ढेर

28 May 2024

PTI, BCCI, Social Media

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार IPL खिताब अपने नाम कर लिया है. तीसरा खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मिला.

केकेआर ने रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया.

कोलकाता टीम का यह आईपीएल में तीसरा खिताब रहा. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता था.

इस मैच में KKR के वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. यही वो प्लेयर है, जो प्लेऑफ और फाइनल में खतरनाक हो जाता है.

प्लेऑफ में आते ही वेंकटेश अपने बल्ले से गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हैं. इसका सबूत उनके अब तक के रिकॉर्ड हैं.

वेंकटेश ने अब तक 5 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से धांसू अंदाज में 4 फिफ्टी निकली हैं. एक बार 26 रन बनाए थे.

वेंकटेश ने 2021 के बाद अब 2024 फाइनल मुकाबले में फिफ्टी लगाई हैं. 2021 में चेन्नई के खिलाफ 32 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी. हालांकि केकेआर यह मैच हार गई थी.