भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपने 8 मैच जीत लिए हैं. उसने रविवार को साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया.
इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली और वनडे में 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.
कोहली ने 121 गेंदों पर शतक लगाया. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी स्टार मोहम्मद हफीज समेत कई लोगों ने कोहली को मतलबी तक कह दिया.
हफीज ने कहा कि कोहली अपने शतक के लिए खेलते हैं और आखिरी ओवर में भी सिंगल रन ही ले रहे थे. इस बात पर कोहली के फैन्स नाराज हैं.
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी कोहली के सपोर्ट में कहा- कोहली के मतलबी होने के बारे में फनी तर्क सुनने को मिल रहे हैं.
वेंकटेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हां कोहली स्वार्थी है. वो इतने मतलबी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा कर सकें.
उन्होंने कहा- इतने मतलबी कि इतनी उपलब्धि हासिल करने के बावजूद बेस्ट के लिए कोशिश करते रहते हैं. इतने स्वार्थी कि नए बेंचमार्क सेट कर सकें.
पाकिस्तानियों को जवाब देते हुए वेंकटेश ने कहा- विराट इतने स्वार्थी हैं कि टीम की जीत सुनिश्चित कर सके. हां कोहली मतलबी हैं.