'सरकारी लड़का ढूंढना बंद करो, बेरोजगार की अपील', IPL मैच का वायरल VIDEO

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

IPL 2023 के मुकाबले जारी हैं, देश में अलग-अलग वेन्यू पर ये मुकाबले खेले जा रहे हैं.

IPL में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, फिलहाल चेन्नई की टीम अभी टॉपर है और दिल्ली की टीम फिसड्डी. 

इसके बाद नंबर दो पर राजस्थान रॉयल्स है. वहीं तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. 

इसी बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेले गए IPL मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स एक अतरंगी पोस्टर लेकर पहुंचा.

इस पोस्टर पर ल‍िखा हुआ था- शादी के लिए सरकारी लड़का ढूंढना बंद करो. पोस्टर में नीचे की तरफ ल‍िखा है- बेरोजगार.

इस वीडियो को 'लखनवी नजारे' इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.

एक यूजर ने ल‍िखा ये तो राष्ट्रीय मुद्दा है. दूसरे ने लिखा- भाई को पूरा सपोर्ट है. अन्य ने लिखा- ये ट्रिक लखनऊ से बाहर नहीं जानी चाहिए.