विधु विनोद चोपड़ा की मूवी '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. कम बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
विधु विनोद चोपड़ा जहां बॉलीवुड में छाए हुए हैं. वहीं उनके बेटे अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में तहलका मचा दिया है.
अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर अग्नि चोपड़ा ने कमाल कर दिया. अग्नि ने मिजोरम की पहली पारी में 179 गेंदों पर 166 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और सात छक्के शामिल रहे.
फिर अग्नि ने दूसरी पारी में सिर्फ 74 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक सिक्स शामिल था.
यानी फर्स्ट क्लास डेब्यू पर अग्नि ने मिजोरम के लिए कुल 258 रन बनाए. हालांकि अग्नि के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मिजोरम को सिक्किम ने चार विकेट से हरा दिया.
बाएं हाथ के बल्लेबाज अग्नि ने जूनियर लेवल पर मुंबई के लिए क्रिकेट खेला. बाद में वह बेहतर अवसर पाने की उम्मीद में मिजोरम के लिए खेलने का फैसला किया.
अग्नि का जन्म 4 नवंबर 1998 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में हुआ था. अग्नि अब तक 1 फर्स्ट क्लास, 7 टी20 और 7 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.