महिला टीम की जीत से विजय माल्या खुश... IPL के लिए RCB को दिया क्लियर मैसेज

18 मार्च 2024

Credit: Getty & Social Media

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीत लिया है. 

यह WPL का दूसरा सीजन है, जिसे आरसीबी ने जीत लिया. पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था. दोनों ही फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स हारी है.

इस जीत के बाद विजय माल्या का मैसेज भी आ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर महिला टीम को जीत के लिए बधाई दी है.

इसी के साथ माल्या ने IPL की RCB टीम को भी एक मैसेज दिया है. माल्या ने विराट कोहली एंड ब्रिगेड से भी खिताब की उम्मीद जताई है.

माल्या ने लिखा- WPL जीतने के लिए RCB को बधाई. अगर RCB पुरुष टीम IPL जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा. गुड लक.

पोस्ट...

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की इस जीत से विराट कोहली एंड ब्रिगेड पर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दबाव बढ़ने वाला है.

IPL के 16 सीजन में आरसीबी ने एक भी खिताब नहीं जीता. इस दौरान IPL में अब तक RCB ने 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेला है.