कोहली पर माल्या का ट्वीट VIRAL, हुए बुरी तरह से ट्रोल

22/05/2024 

Credit: IPL,Getty, AFP 

आईपीएल 2024 सीजन में आज (22 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला है. 

इससे पहले आरसीबी ने पहले 8 में से 7 मैच हारने के बाद लगातार 6 जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बनाई. कोहली अब तक 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं. 

लेकिन इस मुकाबले से पहले विजय माल्या का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने विराट कोहली और RCB का जिक्र किया. 

माल्या ने इस  ट्वीट में लिखा- जब मैंने आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई और मैंने विराट के लिए बोली लगाई... तो मेरी अंतरात्मा ने मुझसे कहा कि मैं इससे बेहतर विकल्प नहीं चुन सकता था. 

माल्या ने इस ट्वीट में ही आगे लिखा मेरी अंतरात्मा के अनुसार आरसीबी के पास आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सबसे जाने का सबसे अच्छा मौका है. 

ट्वीट के अंत में विजय माल्या ने RCB टीम को बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं. 

हालांकि इस ट्वीट पर माल्या बुरी तरह से ट्रोल हो गए. कुछ लोगों ने लिखा कि क्या आपकी अंतरात्मा स्टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (SBI) के बारे में कुछ नहीं बोलती है. 

वहीं कुछ लोगों ने उनके ट्वीट के ही रिप्लाई सेक्शन में पूछा जब आपने लोन लिया तो आपकी अंतरात्मा ने तब क्या कहा था. 

माल्या को इस ट्वीट पर कई फैन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया और एक फैन ने तो यहां तक पूछा कि क्या आप सच में अब भी RCB के माल‍िक हो. 

गौरतलब है कि  5 जनवरी, 2019 को मुंबई की एक विशेष अदालत ने व‍िजय माल्या को 'भगोड़ा' घोषित किया था.

माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. वह मार्च 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. उन्हें कानूनी कार्रवाई के कारण उसी साल आरसीबी का मालिकाना हक भी गंवाना पड़ा था.