6 Sep 2024
Credit: Getty/BCCI/AFP
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आ चुकी है. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है.
यह मुकाबला 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.
मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम की कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया गया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर विक्रम राठौड़ को न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच के लिए बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
राठौड़ टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था.
विक्रम राठौड़ ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले थे.
इस दौरान विक्रम राठौड़ ने 7 वनडे मैचों में 193 रन और 6 टेस्ट मैचों में 131 रन बनाए थे.
उधर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ को न्यूजीलंड ने अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से मुकाबला खेलने के बाद श्रीलंका का दौरा करना है, जहां उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं.
फिर श्रीलंका टूर के बाद न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में भारत दौरे परआएगी. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.