20 SEP 2024
Credit: Getty/ SOCIAL MEDIA
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की दोस्ती काफी गहरी रही है.
विक्रम राठौड़ को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है. IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम को टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है.
खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को टीम का हेड कोच बनाया.
अब ये दोनों भारतीय कोच IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे.
भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद विक्रम राठौड़ और राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया था.
राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के कोच बनने से पहले NCA (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में भी एक साथ अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.