4 Aug 2024
Credit: PTI
पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन से भी निराशाजनक खबर आई है. पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हार मिली है.
लक्ष्य सेन को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 22-20, 21-14 से शिकस्त दी. अब लक्ष्य को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेलना है.
हार के बावजूद लक्ष्य मेडल की रेस में बने हुए हैं. अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य का सामना मलेशिया के ली जी जिया से 5 अगस्त को होगा.
सेमीफाइनल में लक्ष्य ने विक्टर को कड़ी टक्कर दी थी. दोनों गेम में शुरुआत से ही लक्ष्य ने बड़ी बढ़त बनाई थी, लेकिन मैच नहीं जीत सके.
इस मैच के बाद विक्टर ने लक्ष्य की जमकर तारीफ की और कहा कि आने वाले समय में एक दिन लक्ष्य जरूर गोल्ड मेडल जीतेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले विक्टर ने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में एक दिन वह (लक्ष्य सेन) गोल्ड (ओलंपिक में) जरूर जीतेंगे.