WWE का क्रेज पूरे विश्व में है. भारत में भी इसके फैन्स करोड़ों में हैं.
PIC: InstagramWWE को लोकप्रिय बनाने में Vince McMahon का योगदान है और वो इस कंपनी के असली मालिक हैं.
77 साल के विंस मैकमैहन ने WWE के बिजनेस को इतान बड़ा कर दिया कि दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में इसका प्रसारण होता है.
विंस ने कई मौके पर WWE के शो खुद होस्ट किए हैं और दर्शकों के बीच वह काफी लोकप्रिय भी हुए.
काफी बार तो वह खुद रिंग में लड़ते नजर आए. विंस ने शेन मैकमैहन और अपने दामाद ट्रिपल एच के खिलाफ भी फाइट की.
90 के दशक में विंस पर कई गंभीर आरोप भी लगे, इसके बावजूद उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाना जारी रखा.
विंस फिलहाल WWE के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं और उनकी नेटवर्थ 2.90 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.