भारत लौटने पर विनेश के छलके आंसू, बजरंग-साक्षी ने बंधाया ढांढस

17 Aug 2024

Credit: ANI/PTI/Social Media

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस से स्वदेश लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का शानदार स्वागत किया गया. 

उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में फैन्स मौजूद थे. स्टार रेसलर्स बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक एयरपोर्ट पर विनेश को रिसीव करने आए थे.

बजरंग पूनिया और साक्षी से मिलकर विनेश फूट-फूटकर रोने लगीं. बजरंग-साक्षी ने उन्हें ढांढस बंधाया.

विनेश ने पत्रकारों से कहा, 'मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद देती हूं, मैं बहुत भाग्यशाली हूं.'

साक्षी मलिक ने कहा, 'विनेश ने देश के लिए जो किया है, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं. उन्हें और सम्मान एवं सराहना मिलनी चाहिए.'

पहलवान बजरंग पुनिया ने विनेश को लेकर कहा, 'देशवासी उन्हें जबरदस्त प्यार दे रहे हैं. आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया.'

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं. हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. 

विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. हालांकि CAS ने स्टार रेसलर विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी.