5 Oct 2024
Credit: PTI/ANI/Getty
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर (शनिवार) को वोट डाले जा रहे हैं.
वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी चरखी दादी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं.
रेसलर विनेश जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बहुकोणीय मुकाबले के आसार हैं.
जुलाना सीट से आम आदमी पार्टी ने WWE रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी से कैप्टन योगेश बैरागी और जेजेपी से मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं.
विनेश ने वोट डालने के बाद कहा कि ये हरियाणा के लिए बहुत बड़ा उत्सव है. विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें.
विनेश ने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी. हम नहीं चाहते कि सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित रहें. हरियाणा में जितने भी वर्ग हैं, हम सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
विनेश कहती हैं, 'मैं सिर्फ जुलाना तक सीमित नहीं रहना चाहती हूं, हम हरियाणा के लोगों की बात कर रहे हैं. नशा बहुत बड़ा मुद्दा है और चिंता का विषय है. आने वाली पीढ़ी को कैसे बचाकर रखना है, वो हमारा दायित्व है.'
कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना मेरे हाथों में नहीं है. मेरा हाथ इतना है कि मैंने मेहनत की है. टिकट मिला था, हम लड़ रहे हैं. बाकी जो भी आगे की चीजें होंगी, वो 5 तारीख के बाद वो सबके सामने होंगी. ये आलाकमान का फैसला होता है.
30 वर्षीय विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर रजत पदक पक्का कर लिया था. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले वह अयोग्य घोषित कर दी गईं, क्योंकि उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम अधिक था.