26 SEP 2024
Credit: Getty, PTI, AP
भारत के पूर्व पहलवान और 2012 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने रेसलर विनेश फोगट पर संगीन आरोप लगाया है.
योगेश्वर ने कहा विनेश ने पेरिस ओलंपिक में योग्य ठहराए जाने के बाद माफी मांगने के बजाय देश के सामने गलत छवि पेश की.
योगेश्वर दत्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं, वह 2019 में हरियाणा की बरोदा विधानसभा से चुनाव लड़े थे.
वहीं विनेश की बहन बबीता फोगट, जो भाजपा में हैं, हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले 'पंचायत आजतक' में हिस्सा ले रहे थे.
योगेश्वर ने इस दौरान कहा- मैं यही कहूंगा कि जो घटनाएं पिछले एक साल में घटीं, चाहे ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होना हो या पहलवानों का जंतर-मंतर पर आंदोलन... हिंदुस्तान की गलत छवि बनाई गई और पूरी दुनिया में उसका गलत तरीके से प्रचार किया गया.
योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हुईं. अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालिफाई होता है तो उसे पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए थी.
विनेश को मानना चाहिए था मैंने मेडल का नुकसान किया है, लेकिन इसे साजिश का रूप दिया गया. पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए. इसी तरह से जंतर-मंतर पर आंदोलन में गलत जानकारी दी गई और लोगों को एकत्र किया गया. ये पूरी तरह से गलत था.
उन्होंने कहा कि देश का एक मेडल का नुकसान करने के बाद भी यही राय बनाई गई कि विनेश के साथ गलत हुआ.
. योगेश्वर दत्त ने कहा कि अगर मैं विनेश की जगह होता तो पूरे देश से माफी मांगता कि मैं अपना वजहन कम नहीं कर सका, लेकिन यहां तो स्वागत हो रहे हैं. पीएम मोदी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. ये पूरी तरह से गलत है.