19 Aug 2024
Credit: PTI/Instagrm
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस से स्वदेश लौट चुकी हैं. 17 अगस्त को वतन वापसी पर विनेश का जोरदार स्वागत किया गया था.
विनेश फिलहाल अपने पैतृक गांव बलाली में हैं. विनेश ने 19 अगस्त को बलाली में अपने भाई हरविंदर फोगाट संग रक्षाबंधन मनाया.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विनेश को उनके भाई गिफ्ट में 500 के नोटों की गड्डी दे रहे हैं.
विनेश पेरिस ओलंपिक में वूमेन्स 50 किलो फ्रीस्टाइल के फाइनल में पहुंची थीं. हालांकि फाइनल मैच से पहले उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.
विनेश ने फिर 7 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी.
विनेश फोगाट ने कहा था कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए, लेकिन 14 अगस्त को CAS ने उनकी अपील खारिज कर दी.
हरियाणा सरकार पहले ही कह चुकी थी कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.
हरियाणा सरकार की खेल नीति के मुताबिक सिल्वर मेडलिस्ट को चार करोड़ रुपये मिलते हैं, यानी विनेश को भी इतनी रकम मिलनी है.