25 Sep. 2024
Getty, PTI, AFP, Social Media
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की और अब हरियाणा चुनाव में उतर गई हैं.
विनेश जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. मगर इससे पहले ही स्टार पहलवान के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को वोट डालेंगे जाएंगे. जबकि इनका नतीजा 8 अक्टूबर को आ जाएगा.
इससे पहले विनेश को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने नोटिस थमा दिया है. इसका जवाब देने के लिए विनेश को 15 दिनों का समय मिला है.
नाडा ने कहा कि डोप टेस्ट के लिए विनेश ने सैंपल देने के लिए सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर उपलब्ध रहने की बात कही थी, लेकिन वो वहां नहीं मिलीं.
ऐसे में नाडा ने नोटिस दिया है. विनेश को या तो इस उल्लघंन को स्वीकार करना होगा या यह सबूत देना होगा कि वो उस स्थान पर करीब 60 मिनट तक मौजूद थीं.
कोई खिलाड़ी अगर 12 महीने में 3 बार बताए गए पते की जानकारी संबंधित नियमों का उल्लघंन करता है तो ही नाडा एथलीट को आरोपित कर सकता है.
विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रेसलिंग के 50 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, मगर उससे पहले उन्हें अयोग्य करार दिया था.
दरअसल, 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल से ठीक पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. इस कारण उन्हें फाइनल से पहले ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.