8 Oct 2024
Getty, AP, AFP, PTI, Social Media
रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात VIP हो गई.
विनेश इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट से मैदान में उतरी थीं. जनता ने उन्हें बम्पर वोटों से जीत दिलाई. वो पहली बार विधानसभा पहुंचेंगी.
स्टार पहलवान विनेश के सामने इस जुलाना सीट से WWE रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) आम आदमी के टिकट पर उतरी थीं.
कविता की जमानत तक जब्त हो गई. विनेश जीत जरूर गई हैं, लेकिन उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार बनाने से काफी दूर रह गई है.
चुनाव जीतने के बाद विनेश का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने के सवाल पर कहा कि सर्टिफिकेट मिलने तक बहुमत भी मिल जाएगा.
विनेश ने कहा- अभी इंतजार कीजिए. सारे रिजल्ट नहीं आए हैं. एक-एक सीट निकलकर आ रही है. पहले हम भी पीछे चल रहे थे. फिर हम भी लीड में आए हैं.
सरकार बनाने को लेकर कहा- अभी रिजल्ट चल रहे हैं. अभी क्लियर नहीं हुआ है. जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
वीडियो...