विनेश के मेडल पर आज फैसले का दिन, भारत का CAS में पक्ष रखेंगे ये मशहूर वकील

9 AUG 2024

Credit: PTI, AP

भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और किंग्स काउंसल हरीश साल्वे आज विनेश फोगट की अयोग्यता मामले में CAS (Court of Arbitration for Sports) में  भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से पेश होंगे. 

साल्वे आज (9 अगस्त) भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे सुनवाई में वर्चुअल रूप से पेश होंगे और व‍िनेश का पक्ष रखेंगे. 

साल्वे को मामले की पूरी जानकारी दे दी गई है और उनका नाम CAS के समक्ष IOA के वकील के रूप में प्रस्तुत किया गया है. 

विनेश ने 7 अगस्त को  CAS (Court of Arbitration for Sports) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की थी. 

भारत की स्टार रेसलर व‍िनेश ने अपनी अपील में मांग की थी कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. 

CAS दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है. इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है. 

पेर‍िस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तब झटका लगा था जब विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मैच से पहले डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया था. 

व‍िनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसल‍िंग कैटगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम अधिक पाया गया था.