14 Aug 2024
Credit: PTI/Getty
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. विनेश 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं.
हालांकि फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
विनेश फोगाट ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए.
विनेश के मेडल मामले में फैसला अब तक नहीं आया है. CAS ने फैसले की तारीख अब 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है.
हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश ने विनेश फोगाट का सपोर्ट किया है. श्रीजेश ने कहा कि बतौर एथलीट विनेश फाइनल तक पहुंचीं थी, इसलिए वह मेडल की हकदार थी.
श्रीजेश ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस बारे में दो दृष्टिकोण है. बतौर एथलीट वह मेडल की हकदार थी क्योंकि वह फाइनल में पहुंची थी. उससे मेडल छीन लिया गया. वह मजबूत थी. अगर मैं उसकी स्थिति में होता, तो मुझे नहीं पता कि मैं क्या करता.'
श्रीजेश ने आगे कहा, 'दूसरा पार्ट सिर्फ इसलिए अलग है क्योंकि आपके पास ओलंपिक रूल्स हैं. भारतीय एथलीट जानते हैं कि वहां क्या हो रहा है और उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए. उन्हें महासंघ, आयोजन समिति और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को कोई मौका नहीं देना चाहिए.'
पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में बतौर गोलकीपर भारतीय हॉकी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी.