21 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भले ही पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गईं, मगर उन्होंने पूरे देश के लोगों का दिल जरूर जीत लिया.
पेरिस में विनेश ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर पक्का कर लिया था, लेकिन 100 ग्राम ज्यादा वजन के कारण वो पदक से चूक गईं. CAS कोर्ट में भी अपील खारिज हुई.
इसके बाद विनेश को भारतीय फैन्स के साथ गूगल पर भी बेशुमार प्यार मिला. विनेश को गूगल पर पिछले 30 दिनों में जमकर सर्च किया गया.
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर, सिल्वर जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया. अमन सहरावत और हरमनप्रीत सिंह भी पिछड़े.
7 अगस्त को विनेश की गूगल पर लोकप्रियता सबसे ऊपर थी. इसी दिन विनेश का फाइनल होना था, मगर सुबह वो डिसक्वालिफाई कर दी गई थीं.
विनेश के सर्च का ग्राफ 7 अगस्त को 100 के आंकड़े को छू गया था. जबकि नीरज 18 और मनु 2 तक ही पहुंच पाए. विनेश का ग्राफ 5 अगस्त से ऊपर चढ़ना शुरू हुआ था.
विनेश को सबसे ज्यादा दमन एंड दीव में सर्च किया. इसके बाद पुडुचेरी-तमिलनाडु रहे. इस लिस्ट में दिल्ली 8वें, पंजाब 9वें और हरियाणा 14वें नंबर पर रहा.