'बृजभूषण को सजा...', विनेश फोगाट ने दिखाए तीखे तेवर, VIDEO

28 Oct 2024

Getty, PTI, BCCI, AFP, Instagram

भारतीय महिला पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विनेश ने कहा है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को सजा जरूर मिलेगी. बृज भूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप लगे हैं.

इसका मामला कोर्ट में है. विनेश ने कहा- हम उस लड़ाई को आखिर तक लड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन आपको पता है, जब पहली बार हम जंतर-मंतर पर बैठे थे, कितनी महिला खिलाड़ियां थीं.

विनेश बोलीं- उनको तोड़कर 6 लड़कियों तक केस सीमित कर दिया गया, लेकिन आज भी वह केस कोर्ट में चल रहा है. एक महिला खिलाड़ी के बयान हो चुके हैं. कोर्ट में बहस हो चुकी है.

उन्होंने कहा- 5 बाकी रह गईं. हम आपको विश्वास के साथ में कह सकते हैं कि भाजपा ने जिसको बचाने का काम किया है, आने वाले टाइम में उस आदमी को, बृजभूषण को जरूर सजा मिलेगी.

विनेश ने कहा- मामले को बदलने की कोशिश की जाती है, नरेटिव चेंज किया जाता है, हम खिलाड़ियों के बीच में ऐसी साजिश दिखाई जाती है ताकि वे मुद्दे को भटका सकें.

उन्होंने कहा- लेकिन ये मुद्दा महिलाओं का, इसे भटका नहीं सकते, इसे नहीं कमजोर कर सकते हो, दो साल तक आपने ये कोशिश करके देख ली है, लेकिन हम डटकर खड़े हुए हैं.'

वीडियो...