30 AUG 2024
Credit: ANI, PTI, Getty
स्टार रेसलर विनेश फोगाट आज (30 अगस्त) अमृतसर पहुंची और उन्होंने हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में जाकर माथा टेका.
इस दौरान फोगाट संग गुरुद्वारा प्रबंधन समिति से जुड़े लोग भी नजर आए, जिन्होंने उनको तलवार और स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति सौंपी.
फोगाट ने इस दौरान कहा- यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैं पॉजिटिव एनर्जी महसूस कर रही हूं...मैंने वाहेगुरु से प्रार्थना की है कि मुझे शक्ति दें...
फोगाट ने आगे कहा- भविष्य के बारे में कौन जानता है... मैं आज अपने लोगों के बीच हूं, यही मेरा पदक है... मैं खुश हूं.
पेरिस ओलंपिक 2024 में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.
ओलंपिक 2024 में फोगाट ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का किया था.
मगर गोल्ड मेडल मैच वाले दिन सुबह विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था.
विनेश ने CAS (Court of Arbitration for Sports) में अपील कर सिल्वर मेडल की मांग की.
इसके लिए उन्होंने कई दलीलें दीं, इनमें 5 काफी मजबूत थीं. उसके बावजूद उनकी अपील खारिज कर दी गई.
विनेश ने 8 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
अपने शानदार करियर में विनेश ने दो वर्ल्ड चैंपियनशिप कांस्य पदक (2019 और 2022), एशियन गेम्स गोल्ड मेडल (2018) और कांस्य (2014), और तीन कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल (2014, 2018, 2022) हासिल किए.
वहीं उन्होंने एशियन चैंपियनशिप (2021) में भी गोल्ड मेडल जीता और कॉन्टिनेंटल लेवल पर सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता था.