'सचिन ने बहुत मदद की, दो-दो ऑपरेशन करवाए...', विनोद कांबली ने खोले दिल के राज

13 DEC 2024

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत अच्छी नहीं है. 52 साल के कांबली शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. 

Credit: Getty/X/India Today

कांबली की आर्थिक हालत वैसी नहीं है कि वो सही से अपना इलाज करा सकें. कांबली हाल ही में एक प्रोग्राम में नजर आए थे. तब उनकी मुलाकात अपने पुराने दोस्त सचिन तेंदुलकर से हुई.

अब कांबली ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने दिल के राज खोले हैं. कांबली ने बताया कि मुश्किल दिनों में सचिन ने उनकी बहुत मदद की.

कांबली के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने लीलावती हॉस्पिटल में उनके दो-दो ऑपरेशन का खर्चा उठाया. इसके लिए वो सचिन के आभारी हैं.

कांबली ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, 'सचिन ने बहुत हेल्प किया. 2013 में मेरे दो ऑपरेशन हुए लीलावती में, उसमें उसने हेल्प किया. उसने सर्जरी का खर्चा उठाया. मेरी जर्नी परफेक्ट नहीं थी, लेकिन मैंने अपना सब कुछ दिया. मैं अपने परिवार, सचिन और कई अन्य मित्रों की ओर से किए गए सपोर्ट के लिए आभारी हूं.'

कांबली कहते हैं, 'मैं अब बेहतर हूं. मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है. वह मुझे तीन अलग-अलग अस्पतालों में ले गई और मुझसे कहा कि कि तुम्हें फिट होना है. अजय जडेजा भी मुझसे मिलने आए. मैं यूरिन की समस्या से पीड़ित था.'

कांबली ने आगे कहा, 'मेरे बेटे जीसस क्रिस्टियानो ने मुझे उठाया और मुझे वापस अपने पैरों पर खड़ा किया. मेरी बेटी (जो 10 साल की है) और मेरी पत्नी मेरी मदद करने आए. यह एक महीने पहले हुआ था. मेरा सिर घूमने लगा. मैं बेहोश हो गया और गिर गया. डॉक्टर ने मुझे भर्ती होने के लिए कहा.'

कांबली और सचिन की दोस्ती की हर कोई मिसाल देता है. लेकिन 2009 में 'सच का सामना' नाम के एक रियलिटी शो के दौरान कांबली ने चौंकाने वाला दावा किया था.

कांबली ने उस शो के दौरान कहा कि जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तो सचिन तेंदुलकर ने उनकी मदद नहीं की. कहा जाता है कि उस शो के बाद से सचिन के साथ उनकी दूरियां बढ़ीं. 

हालांकि कांबली ने अब स्वीकार किया है कि उन्होंने निराशा (frustration) में आकर सचिन को लेकर ऐसी बातें कहीं.