'अब तो दाढ़ी भी रंग ली...', कांबली से इस क्रिकेटर ने लिए मजे, दी ये सलाह

2 JAN 2025

महान हरफनमौला कपिल देव ने भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से वादा किया है कि वह जल्दी ही उनसे मुलाकात करेंगे.

Credit: PTI, Getty, Social Media 

कांबली को मूत्रमार्ग में संक्रमण की शिकायत पर 21 दिसंबर को ठाणे के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 

डॉक्टरों ने बाद में कहा कि 52 वर्ष के कांबली के दिमाग में भी थक्का जम गया था. कांबली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान कांबली ने भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को वीडियो कॉल भी किया जिन्होंने मदद की पेशकश की.

वीडियो कॉल के दौरान कांबली ने कप‍िल देव से बातचीत और कहा ,‘हैलो कपिल पाजी. आप कैसे हो.’

कपिल ने इस पर कहा,‘मैं तुमसे मिलने आऊंगा. तुम अब ठीक लग रहे हो. दाढ़ी भी रंग ली है, जल्दबाजी मत करो.'

कप‍िल ने इस दौरान यह भी कहा- कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़े तो रह जाओ. डॉक्टर से पूछ लो कि दो दिन और रुकने की जरूरत है क्या. जब ठीक हो जाओगे तो मैं तुमसे मिलूंगा.’

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उन्होंने टेस्ट में 1084 रन बनाए. जबकि वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए. जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक जमाए.