विनोद कांबली को मिली अस्पताल से छुट्टी... ठीक से चल भी नहीं पा रहे, VIDEO

01 Jan 2025

नए साल 2025 के पहले ही दिन 1 जनवरी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के फैन्स को खुशखबरी मिली है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

कांबली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पिछले हफ्ते ही उन्हें गंभीर स्थिति में ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

सोशल मीडिया पर कांबली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह अस्पताल से छुट्टी के बाद का है.

वीडियो में विनोद कांबली ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. वो भारतीय टीम की ब्लू जर्सी पहने दिख रहे, जिस पर 18 नंबर लिखा दिख रहा.

वीडियो...

हाल ही में कांबली का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो अस्पताल में डांस करते दिख रहे थे. उनके साथ एक महिला भी दिखाई दी थी.

कांबली इस वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'चक दे इंडिया' पर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पता चला था.

वीडियो...

52 साल के कांबली को यूरिनेशन में तकलीफ और ऐंठन की शिकायत के बाद भिवंडी शहर के काल्हेर इलाके में स्थित आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टर ने बताया था कि मेडिकल टेस्ट में कांबली के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने का पता चला. डॉक्टरों ने सोमवार को कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था. 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

कांबली ने 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले. उन्होंने टेस्ट में 1084 रन बनाए. जबकि वनडे में उन्होंने 2477 रन बनाए. जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक जमाए.