25 DEC 2024
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जांच में उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट होने की जानकारी पता चली.
Credit: PTI, Getty, ANI, Social Media
वहीं कांबली ने 24 दिसंबर को जारी एक ताजा वीडियो मे कहा- मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं...मैं यह (क्रिकेट) कभी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं...
VIDEO
कांबली ने इस वीडियो में कहा- परिवार में हम तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. मैं सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनकी ब्लेसिंग हमेशा मेरे साथ रही है.
वैसे कांबली का क्रिकेट करियर जब डांवाडोल रहा तो उन्होंने तीन फिल्में कीं, लेकिन ये तीनों ही कुछ खास नहीं कर सकीं.
साल 2002 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म अनर्थ से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सुनील शेट्टी, प्रीति झांगियानी, गौतम रोडे और आशुतोष राणा थे.
इसके बाद कांबली ने साल 2009 में 'पल-पल दिल के सात' फिल्म में की थी. इस मूवी में उनके साथ अजय जडेजा भी थे.
इसके अलावा उन्होंने 2015 में कन्नड फिल्म Bettanagere भी की थी. वहीं उन्होंने 'मैं बनूंगी मिस इंडिया' में भी काम किया था.
कांबली लंबे समय से शराब से जुड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. हाल ही में वह रमाकांत आचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिखे थे.
जहां वो अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर का हाथ पकड़कर भावुक होते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
बाएं हाथ के कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे.
वनडे इंटरनेशनल में कांबली ने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक बने.