आर्थिक तंगी से जूझ रहा ये स्टार क्रिकेटर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं
50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और लगातार प्रयास कर रहे हैं
सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड कांबली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी गुहार लगा चुके हैं
विनोद कांबली का कहना है कि उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर को इसके बारे में सब पता है
कांबली सचिन से कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है
कांबली बीसीसीआई की 30 हजार रुपये पेंशन के दम पर ही परिवार का गुजारा कर रहे हैं
कांबली ने 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, वह टी20 मुंबई लीग में जुड़े थे
कांबली ने 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कुल 3561 इंटरनेशनल रन बनाए हैं
कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था