विनोद कांबली बनना चाहते थे विधायक... इस पार्टी से लड़ा चुनाव, मिले इतने वोट

19 Dec 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों सुर्ख‍ियों में हैं. हाल में वह एक प्रोग्राम में सच‍िन तेंदुलकर संग नजर आए थे. 

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

कांबली की हालत खराब द‍िखी थी, वह बात करते हुए और बोलते हुए भी दिक्कत में लग रहे थे. कांबली और सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर थे.

वीडियो...

वीडियो...

2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कांबली ने इसी साल राजनीति में भी कदम रखा था और विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी.

विधायक बनने का सपना लिए कांबली 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की विक्रोली सीट से चुनाव लड़े थे.

कांबली ने लोक भारती (LB) पार्टी से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो चुनाव जीत नहीं सके थे. उन्हें उस समय सिर्फ 3 हजार 861 वोट मिले थे. 

इस चुनाव में और विक्रोली सीट से महाराष्ट्र नव निर्माण सेना पार्टी के उम्मीदवार मंगेश सांगले को जीत मिली थी. उन्हें 53 हजार 125 वोट मिले थे.

कांबली ने चुनाव हारने के बाद कहा था- उन्हें कई दूसरी पार्टियों से बड़े पद का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने लोक भारती पार्टी को चुना.

उन्होंने कहा था- लोक भारती पार्टी ने शिक्षा जागरूकता के लिए काफी काम किया है, इसलिए इसे चुना. कांबली इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे.

कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में वनडे से डेब्यू किया था, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला था.