11 AUG 2024
Credit: Social Media
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का एक वीडियो पिछले दिनो वायरल हुआ था.
दावा किया गया गया कि वीडियो में कांबली ही हैं, जो लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि यह पुष्टि नहीं हो सकी कि यह कांबली हैं.
सचिन तेंदुलकर के दोस्त कांबली इस वीडियो में ठीक से नहीं चल पा रहे थे, इसे दिखे फैन्स हैरान हो गए थे.
देखें वीडियो
अब विनोद कांबली का एक और वीडियो सामने आया है, जहां वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इस वीडियो में पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे हैं. वीडियो में खुद कांबली ने यह बात कही.
कांबली के साथ उनके स्कूल फ्रेंड रिकी कोउटो और फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कोउटो भी दिखे.
इसमें कांबली ने उनके कुछ समय बिताया, इस दौरान वह काफी खुश थे और उन्होंने कई अन्य दोस्तों से भी बात की.
वीडियो में मार्कस ने जब कांबली से पूछा आप कैसे हैं, इस पर कांबली ने कहा- मैं एकदम ठीक हूं.
देखें वीडियो
कांबली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1991 से 2000 तक खेले. इस दौरान उन्होंने 104 वनडे में 2477 और 17 टेस्ट मैच में 1084 रन बनाए.
कांबली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9965 रन बनाए. जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 262 रहा है. उन्होंने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था.
कांबली की तबीयत कुछ समय से खराब भी है. उन्हें 2013 में मुंबई में ड्राइव करते समय हार्ट अटैक आया था.