आर्थिक तंगी से जूझ रहे कांबली की लव लाइफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं
50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और लगातार प्रयास कर रहे हैं
सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड कांबली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी गुहार लगा चुके हैं.
कांबली ने टीम इंडिया के लिए 1991 में डेब्यू किया, जबकि 2000 में आखिरी वनडे खेला
कांबली ने पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की, जो पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थीं
नोएला से तलाक के बाद विनोद कांबली ने मॉडल रहीं एंड्रिया हेविट से शादी कर ली
जुलाई 2018 में एंड्रिया ने सिंगर अंकित तिवारी के पिता को एक मॉल में पंच मार दिया था
तब एंड्रिया ने अंकित के पिता राजकुमार तिवारी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था
कांबली ने 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने कुल 3561 इंटरनेशनल रन बनाए