कोहली की अनटोल्ड लव-स्टोरी, अनुष्का के सामने हुए थे नर्वस
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
किंग कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेल रहे हैं. भारतीय टीम सेमीफाइनल की दहलीज पर है
मैदान पर विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प और फिल्मी है.
कोहली 2013 में एक ऐड शूट के दौरान पहली बार जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से मिले थे, तो घबरा गए थे.
कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अनुष्का के सामने घबराहट खत्म करने के लिए तुरंत एक जोक मारा.
अनुष्का शर्मा उनसे लंबी लग रही थीं और उन्होंने ऊंची हील भी पहन रखी थी. विराट कोहली ने इसी बात पर जोक मारा था.
कोहली ने कहा था कि क्या आपको नहीं लगता कि यह हील्स थोड़ी बड़ी है. इस पर अनुष्का बोलीं, ‘एक्सक्यूज मी.'
कोहली के जोक के चलते वहां अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी. मगर मामला संभला और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हुई.
कई सालों तक डेट के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का ने इटली के एक आलीशान रिजॉर्ट में शादी की थी.
विराट कोहली एक बेटी के पिता भी हैं. इसका नाम वामिका है. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को वामिका को जन्म दिया था.