कोहली का 35वां बर्थडे होगा बेहद खास, 70 हजार फैन्स देंगे बधाई 

31 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, BCCI

विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है. वह इस द‍िन 35 साल के हो जाएंगे. इसी दिन भारत को वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से भ‍िड़ना है. 

साउथ अफ्रीका से भारत का यह मुकाबला कोलकाता के ऐत‍िहास‍िक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 

उनके जन्म को यादगार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (CAB )की 70,000 ‘कोहली मास्क’ बांटने की योजना बनाई है. 

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कोहली के जन्मदिन (पांच नवंबर) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में मास्क बांटने की योजना बनाई है.

इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गए हैं और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है. मास्क बांटने के अलावा सीएबी ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है.

सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आए. हमारी योजना उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की है.'

CAB ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था.