विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर ने सभी फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं, सचिन के खाते में 34357 रन हैं.
सचिन के बाद कुमार संगकारा (28016), रिकी पोटिंग (27483), महेला जयवर्द्धने (25957), जैक कैलिस (25534) हैं.
विराट कोहली के 499 मैच में 25461 रन थे, उन्होंने अपने 500वें मैच में 121 रन बनाए. इस तरह अब उनके 25,582 रन हो गए हैं.
अब विराट कोहली को सचिन के ओवरऑल रनों 34357 के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए 8775 रन बनाने होंगे.
यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच 100वां टेस्ट है.
कोहली ने इस मुकाबले में पहले दिन नाबाद 87 रन बनाए, इसके साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
कोहली 87 रन का स्कोर करने के बाद 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
अब तक कुल मिलाकर 10 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 इंटरनेशल मैच (Test+ODI+T20I ) से ज्यादा खेले हों.
सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्द्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), एमएस धोनी (538), शाहिद आफरीदी (524), जैक कैलिस (519), राहुल द्रविड़ (509) इस लिस्ट में शामिल हैं.
इनमें से कोई भी खिलाड़ी अपने 500वें मैच में 50+ का स्कोर नहीं बना सका है.
विराट से पहले 500वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (48) के नाम था, जो उन्होंने 2013 में बनाया था. वहीं रिकी पोंटिंग ने साल 2010 में 44 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर ने 2006 में अपने 500वें मैच 35 रन बनाए थे. यह वनडे मैच था. महेला जयवर्द्धने ने 2011 में अपना 500वां मैच खेला था, उस टी20 मैच में उन्होंने 11 रन बनाए थे.
संगकारा ने 2013 में अपने 500वें मैच (वनडे) में 48 रन बनाए. वहीं जयसूर्या ने 2007 में 500वें मैच (वनडे) में 1 रन बनाए थे.
रिकीं पोटिंग ने 2010 में अपने 500वें मैच (वनडे) में 44 रन बनाए, वहीं धोनी ने 2018 में 500वां इंटरनेशनल मैच खेला, इस टी20 मैच में उन्होंने 32 रन बनाए थे.
आफरीदी ने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला, उस वनडे में उनहोंने 22 रन बनाए थे. जैक कैलिस ने साल 2012 में 500 वां मैच खेला था, इस टी20 मैच में उन्होंने 6 रन बनाए थे.
राहुल द्रविड़ ने 2011 में अपने इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच खेला था, इसमें ODI में तब द्रविड़ ने 2 रन बनाए थे.