कोहली दूसरी बार बनने जा रहे पिता! डिविलियर्स ने फैन्स से शेयर की खुशखबरी

3 FEB 2024

Credit: Getty/Instagram

विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था. 

अब साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के ब्रेक लेने की वजह बताई है.

डिविलियर्स ने कहा कि कोहली दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया है. डिविलियर्स ने कोहली से हुई पूरी चैट को भी अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स से साझा किया.

डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं. वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे रहे हैं. यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. मैं कोई और विवरण नहीं दूंगा. मैं बस उनकी वापसी का इंतजार कर रहा हूं.'

डिविलियर्स ने आगे कहा, "मैंने कोहली से पूछा- 'कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था, आप कैसे हैं.' उन्होंने कहा कि अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है, मैं अच्छा फील कर रहा हूं."

डिविलियर्स ने आगे बताया, 'हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है. यह परिवार के साथ रहने का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. यदि आप स्वयं के प्रति सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रख पाते कि किस लिए हैं.'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अब तक गुड न्यूज फैन्स से शेयर नहीं की है. हालांकि काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं.

विराट कोहली और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. डिविलियर्स ने कोहली के साथ मिलकर आईपीएल में कई मैच विनिंग इनिंग्स खेलीं.