'टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय आईपीएल के 16वें सीजन में व्यस्त हैं.
PIC: BCCI/Twitterकोहली 6 मई को होने वाले मुकाबले के लिए दिल्ली में हैं, जहां उन्होंने फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन से मुलाकात की.
इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं.
इमैनुएल लेनिन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कोहली और अनुष्का से मुलाकात हुई. मैंने विराट और टीम इंडिया को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं और कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर अनुष्का की ट्रिप पर चर्चा की.'
इस मुलाकात के दौरान विरुष्का के साथ सेल्फी लेने के लिए फैन्स भी बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए.
आरसीबी के पिछले मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हुई थी.
उस मैच के दौरान अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक ने भी विराट कोहली से पंगा लिया था.