साल के अंत में वाइफ अनुष्का संग रोमांटिक हुए विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ साल 2022 को शानदार अंदाज में विदाई दी.
साल के आखिरी दिन कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए
कोहली ने अनुष्का के साथ वाली एक फोटो शेयर की, जिसमें विराट ने बेटी वामिका को भी गले से लगा रखा है
फोटो में कोहली और अनुष्का पीठ दिखाते हुए दुबई के एक रिजॉर्ट में रोमांटिक पोज में खड़े नजर आ रहे हैं
कोहली ने फोटो शेयर करने के साथ पोस्ट में दिल वाली इमोजी बनाई और लिखा- 2022 के अंतिम सूर्योदय तक.
कोहली और अनुष्का की इस फोटो को केएल राहुल और शिखर धवन समेत करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया है. वह वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे
विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं. जहां उन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी.