Aajtak.in
Credit: Instagram
ICC भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया है.
इसके मुताबिक भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को खेलना है.
जबकि दोनों सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में होंगे. खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
मगर इसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आने वाला बाबर आजम और विराट कोहली का बर्थडे खास होने वाला है
पाकिस्तानी कप्तान बाबर का बर्थडे 15 अक्टूबर को आता है. इसी तारीख को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला भी होगा.
ऐसे में देखना होगा कि बाबर आजम को जीत का सुनहरा गिफ्ट मिलता है या फिर हारते हैं, तो यह बड़ा झटका होगा.
जबकि कोहली का बर्थडे 5 नवंबर को आता है. इस तारीख को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बड़ा मैच होने वाला है
टूर्नामेंट में भारत का यह 8वां और बेहद अहम मैच हो सकता है. ऐसे में कोहली भी जीत या हार वाले गिफ्ट के लिए तैयार रहेंगे.