'दुश्मन' से गले मिले कोहली... गंभीर बोले- हर खिलाड़ी को इज्जत की लड़ाई का हक

11 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार (11 अक्टूबर) को भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया.

इस दिल्ली मैच में विराट कोहली और अफगानिस्तानी बॉलर नवीन उल हक दोनों ने दुश्मनी को खत्म किया और कर गले मिले.

दरअसल, IPL 2023 में कोहली और नवीन के बीच मैदान पर झगड़ा देखने को मिला था, जो काफी वायरल हुआ था.

बता दें कि IPL में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए खेलते हैं.

जिस IPL मैच में कोहली-नवीन की लड़ाई हुई थी. उसी मुकाबले में पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर की भी कोहली से बहस हुई थी.

मगर अब वर्ल्ड कप में कोहली और नवीन ने यह दुश्मनी खत्म कर दी है. दोनों के गले मिलने और हंसकर बात करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस दौरान कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने कहा- खिलाड़ियों के बीच लड़ाई सिर्फ मैदान पर होती है. उसके बाहर नहीं.

पूर्व ओपनर गंभीर ने कहा- हर खिलाड़ी को फर्ज है अपनी टीम, अपनी इज्जत और उस जीत के लिए लड़ने का. चाहे वो कोई भी खिलाड़ी हो.

गंभीर बोले- मैं दर्शकों से भी कहना चाहूंगा कि किसी खिलाड़ी को चिढ़ाने या उसे अलग-अलग नाम से बुलाने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि मैच में दर्शकों ने नवीन को कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ाया. इस दौरान कोहली दर्शकों को ऐसा नहीं करने के लिए कहते हुए दिखाई दिए.