पाकिस्तान के खिलाफ कोहली-जडेजा की धांसू तैयारी, साथ में की बल्लेबाजी

27 अगस्त 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 सीजन का आगाज 30 अगस्त को होने वाला है. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा, जिसको लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

भारतीय टीम को अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.

इस मैच से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में कोहली और जडेजा साथ में बैटिंग करते दिख रहे हैं. एशिया कप से पहले NCA में यह एक प्रैक्टिस सेशन रहा.

इस तरह कोहली और जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ मैच और पूरे एशिया कप के लिए अपनी अलग धांसू तैयारी कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में स्पिन गेंदबाजी पर कोहली डिफेंसिव शॉट खेलकर एक रन लेते हैं. फिर जडेजा भी इसी तरह एक रन लेते हैं.

एशिया कप के ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है.