कोहली-रोहित के फैन्स भिड़े... सेमीफाइनल से पहले दूसरी जंग शुरू, जानिए माजरा

14 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है. पहला मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

यह पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मगर इससे पहले मैदान के बाहर एक अलग ही जंग शुरू हो गई है.

यह जंग विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैन्स के बीच छिड़ी है. इसकी वजह ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स को बताया जा रहा है.

दरअसल, ब्रॉडकास्टर के प्रोमो एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत-न्यूजीलैंड मैच के साथ कोहली और केन विलियमसन का फोटो है.

ऐसे में रोहित शर्मा के फैन्स ने आरोप लगाया कि ब्रॉडकास्टर सिर्फ कोहली को हीरो बनाने पर तुला है, जबकि कप्तान रोहित का भी धांसू योगदान है.

इस बात पर कोहली और रोहित के फैन्स भिड़ गए और कमेंट वॉर शुरू हो गया. इसी बीच 2011 और 1983 वर्ल्ड कप के उदाहरण शेयर किए जाने लगे.

एक यूजर ने कहा- 2011 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर का योगदान शानदार था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को हीरो की तरह फेमस किया गया.

इस बीच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा- 1983 वर्ल्ड कप फाइनल-सेमीफाइनल में मोहिंदर अमरनाथ प्लेयर ऑफ द मैच थे, पर उन्हें आज कोई नहीं जानता.