रोहित-विराट 2028 के ओलंपिक का हिस्सा होंगे! राहुल द्रविड़ का दावा, VIDEO वायरल

6 July 2024

Credit: BCCI/PTI/X

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.

ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट चुकी है. स्वदेश लौटने के बाद भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

खिलाड़ियों ने इस दौरान पीएम मोदी से अपने अनुभव शेयर किए. विश्व विजेता टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी अपने विचार रखे.

पीएम से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने दिलचस्प बयान दिया. द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स में भाग ले सकते हैं.

द्रविड़ ने कहा, 'हम क्रिकेटर्स को ओलंपिक में भाग लेने का अवसर नहीं मिलता. लेकिन अब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है. यह क्रिकेटर्स, देश और क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी बात होगी. हमें टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दूसरे खिलाड़ियों के साथ रहना, उनसे सीखना, बहुत अच्छी बात है.'

द्रविड़ ने कहा, 'पूरी उम्मीद है कि इस टीम में से तो काफी लड़के वहां होंगे. काफी यंग लड़के हैं... जैसे रोहित है, विराट है. मुझे पूरी उम्मीद है कि ये लड़के आएंगे. वहां पर गोल्ड जीतना... और खुशी की बात नहीं हो सकती.'

द्रविड़ की बातों को सुनकर कोहली पहले तो चौंक गए, फिर जोर से हंसने लगे और हाथ जोड़कर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

क्रिकेट को 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में जगह मिली है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में ही खेले जाने की पूरी संभावना है.

ऐसे में 35 वर्षीय विराट कोहली और 37 साल के रोहित शर्मा के उस ओलंपिक गेम्स में भाग लेने की संभावना ना के बराबर है.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.