कोहली गुस्से में लाल, धोनी की टीम के ख‍िलाड़ी को बोले 'अपशब्द', VIDEO 

23 March 2024 

Credit: Star Sports, IPL, CSK, RCB 

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के 22 मार्च को हुए ओपन‍िंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से श‍िकस्त दी. 

वहीं इस मैच के दौरान विराट कोहली ने CSK के यंग स्‍टार रचिन रवींद्र को 'अपशब्‍द' कहे और उनको गुस्‍से में बाहर जाने का इशारा किया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

रच‍िन ने आउट होने से पहले IPL के डेब्यू मैच में 15 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली. 

रच‍िन कर्ण शर्मा की गेंद पर रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट हुए. इस पर विराट कोहली का रिएक्शन आया.

Credit: Star Sports

वैसे इस मैच में विराट कोहली मुस्ताफ‍िजुर रहमान की गेंद पर 21 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए. 

यह कैच अंज‍िक्य रहाणे और रच‍िन रवींद्र ने मिलकर पकड़ा. हालांक‍ि, रिकॉर्डबुक और स्कोरकार्ड में यह कैच रच‍िन के खाते में गया. 

संभवत: विराट का यह गुस्से वाला इशारा रच‍िन को उनका जवाब था. मैच के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई फैन्स ने शेयर किया है. 

बहरहाल, इस मैच में चेन्नई की ओर जीत के हीरो मुस्ताफ‍िजुर रहमान रहे, जिन्होंने 4 विकेट हास‍िल किए. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. 

बेंगलुरु की टीम कभी भी 2008 के बाद से आईपीएल में चेपॉक में चेन्नई से नहीं जीत सकी है. इस बार भी उनका सपना टूट गया.