15 May 2024
Credit: IPL, PTI, Star Sports
ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं, जो अक्सर ऑनफील्ड और ऑफफील्ड दिख जाती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों का फॉर्म कैसा रहेगा, इस पर भारतीय टीम का भविष्य भी निर्भर करेगा.
कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए तो ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे हैं.
अब इन दोनों ही खिलाड़ियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक है.
दरअसल, यह वीडियो दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मैच का है.
इस मैच में ड्रेसिंग रूम में मौजूद पंत बल्लेबाजी कर रहे कोहली को देखकर हंस रहे थे.
पंत का यह अंदाज LIVE मैच में दिखाया गया, इसे देख कोहली संभवत: इशारों से कहते हुए नजर आए कि बैठ जा, वरना मार दूंगा...
ध्यान रहे कि आईपीएल के इस मैच में बैन के कारण ऋषभ पंत नहीं खेल पाए थे. वहीं 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 33 रन बनाए थे.
विराट ने इस आईपीएल में 66.10 के एवरेज और 155.16 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 661 रन बनाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 18 मई को अपने अंतिम लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है.
यहां विराट को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी, ताकि RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनी रहे.