जीरो पर आउट होते ही हाइपर हुए कोहली... सोफे पर निकाला गुस्सा, VIDEO

29 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार (29 अक्टूबर) को भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मुकाबला खेला गया.

मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की. यह इस वर्ल्ड कप में पहला मौका रहा, जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की.

मैच में भारतीय टीम ने 40 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए. शुभमन गिल 9 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए.

मगर चेज मास्टर विराट कोहली खाता भी नहीं खोल सके. वर्ल्ड कप इतिहास में कोहली पहली बार डक पर आउट हुए हैं.

कोहली अपने रंग में नजर आ रहे थे और उन्होंने 8 गेंदें अच्छी तरह से खेली थीं. उनके कई अच्छे शॉट फील्डर ने रोके थे.

मगर 9वीं गेंद पर कोहली बेन स्टोक्स के हाथों बगैर खाता खोले ही कैच आउट हो गए. उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने शिकार बनाया.

आउट होने के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में सोफे पर अपना गुस्सा उतरा. एक वीडियो में कोहली सोफे पर तेजी से हाथ मारते दिखाई दिए.

इससे पहले कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले, जिसमें एक शतक लगाया. जबकि 3 फिफ्टी जमाई हैं. वो जबरदस्त फॉर्म में हैं.