भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है.
केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम भी 153 रनों पर ढेर हो गई.
अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए. इसी दिन विराट कोहली अलग रंग में नजर आए.
बैटिंग के दौरान कोहली एक बार DRS में बाल-बाल बचे. इसी दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर पास आए और कोहली से कहा कि बाल-बाल बच गए.
एल्गर ने मजा लेना चाहा, लेकिन कोहली ने करारा जवाब दिया- ओह प्लीज यह उससे काफी ऊपर था, जिसमें आप अश्विन के खिलाफ 2021 में बचे थे.
दरअसल, 2021 के दौरे पर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. तब DRS और बॉल ट्रैकिंग के मुद्दे काफी विवादित रहे थे.
कोहली और एल्गर के बीच यह वाकया मजाक में ही हुआ था. इस बार कोहली और एल्गर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.