प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे कोहली-अनुष्का, वाम‍िका-अकाय भी दिखे साथ

10 JAN 2025

Credit: X/Getty/Instagram

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आई है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी फैमिली संग भारत आ चुके हैं.

अब कोहली बच्चों (वामिका, अकाय) और पत्नी अनुष्का के साथ स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. इसका वीडियो भजन मार्ग चैनल पर शेयर किया गया है.

देखें वीडियो

अनुष्का ने कहा कि वो पिछली बार प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछना चाहती थीं, लेकिन पूछ नहीं सकीं. अनुष्का ने कहा कि मुझे बस प्रेम भक्ति दो. 

प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'बहुत बहादुर हैं ये लोग. संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की ओर मुड़ पाना मुश्किल होता है. हमें लगता है कि आपकी भक्ति का विशेष प्रभाव जरूर उनपर (विराट) पड़ेगा.'

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट की 10 पारियों में 23.75 के एवरेज से 190 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला.

कोहली इस टेस्ट सीरीज में लगातार एक ही पैटर्न पर आउट होते रहे. उन्होंने ऑफ-स्टम्प के बाहर की गेंदों पर अपना विकेट गंवाया.

कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. फिर 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है.