अब कोहली-अनुष्का मचाएंगे अनंत-राध‍िका की वेडिंग सेल‍िब्रेशन में धूम? लंदन में मनेगा जश्न

18 JUL 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई, 2024 को मुंबई के जियो सेंटर में एक भव्य समारोह में शादी हुई. 

इस शादी ने दुनिया भर में कई लोगों का ध्यान खींचा. ज‍िस तरह से इस शादी का आयोजन हुआ, उसकी भव्यता सालों तक याद रखी जाएगी.  

अब इस जोड़े की लंदन में पोस्ट वेडिंग सेल‍िब्रेशन होने की तैयारी चल रही है. 

कुछ न्यूज रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया है कि इसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शामिल हो सकते हैं. 

दूसरी ओर सच‍िन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, हार्द‍िक पंड्या समेत क्रिकेट दुनिया  के तमाम दिग्गज अनंत अंबानी की शादी से जुड़े कई कार्यक्रमों में नजर आए थे. 

चूंकि टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद विराट कोहली लंदन पहुंचे. वहीं अनुष्का भी दोनों बच्चों वाम‍िका कोहली और अकाय कोहली के साथ पहले से ही लंदन में हैं. 

ऐसे में अंबानी पर‍िवार के इस जश्न को लेकर फैन्स भी उम्मीद जता रहे हैं कि किंग कोहली अनुष्का संग इस पोस्ट वेडिंग सेल‍िब्रेशन में शामिल हो सकते हैं. 

हाल में विराट कोहली और अनुष्का लंदन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां वह प्रभु भक्त‍ि में डूबे हुए दिखे थे. 

वहीं कोहली के क्रिकेट फ्रंट की बात करें तो वह श्रीलंका दौरे पर वनडे में संभवत: नहीं खेलेंगे. कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 75 रनों की पारी खेली थी.